उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट माननीय कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में एक बड़ा घोटाला सामने आया है.
गाजियाबाद के कॉलेज पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. हैरत की बात यह है कि 2009 से शुरू हुए इस कॉलेज ने आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है. अब बिजली विभाग ने छापा मारकर न सिर्फ इस कॉलेज की बिजली काट दी, बल्कि ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर 1 लाख 20 हजार का जुर्माना ठोक दिया.
गाजियाबाद का माननीय कांशीराम राजकीय विद्यालय उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में से एक था. कॉलेज 2008 में बनना शुरू हुआ था और 2009 से पढ़ाई शुरू हो गई थी, लेकिन इसमें बिजली कहां से आ रही है इस बात का जवाब कॉलेज की प्राचार्य के पास भी नहीं है.
बिजली विभाग के अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए ये दावा कर रहे हैं कि इसमें सारा काम जेनरेटर से चल रहा था और बिजली चोरी तो महज दो महीने से हो रही थी. बिजली अधिकारियों के सफ़ेद झूठ का पता इसी से चलता है कि कॉलेज प्राचार्य ये मान रही हैं कि यहां 3 साल से बिना कनेक्शन के बिजली आ रही है.
अब पुलिस इस बात की जांचच में जुटी है कि आखिर बिजली चोरी कब से हो रही है.