scorecardresearch
 

ई-मेल से भेजें अपनी बीमारी के लक्षण

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन के डॉक्टर अपने मरीजों को सीधे मुलाकात करने के बजाय बीमारी के लक्ष्ण की जानकारी ई-मेल से भेजने की सलाह दे रहे हैं. यह ब्रिटेन के ‘नेश्नल हेल्थ सर्विस’ से हर साल करीब एक अरब पाउंड बचाने की मुहिम का हिस्सा है.

डेली एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार, मरीजों की ओर से भेजे गए ई-मेल संदेश डॉक्टर खाली वक्त में या फिर दिन के अंत में देखेंगे. हृदय की बीमारियों, मधुमेह और फेंफड़ों से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों को अपना रक्तचाप जांच कर उसे भी भेजने के लिए कहा जा सकता है.

इस परियोजना के तहत फिल्हाल कॉर्नवेल, केंट और पूर्वी लंदन में लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे करीब 6,000 मरीजों को लिया गया है. सभी मरीजों को इलेक्ट्रानिक मशीनें दी गयी हैं जिनसे वे ऑपरेशन से पहले होने वाले सभी जांच कर सकें इसका परिणाम साल के अंत में प्रकाशित किया जाएगा.

Advertisement

इस योजना में डॉक्टर अगर मरीज की रिपोर्ट से संतुष्ट होगा तभी उसे ऑपरेशन के लिए बुलाएगा. अगर ऑपरेशन की जरूरत नहीं होगी तो डॉक्टर उसे जरूरी दवाएं और सलाह ई-मेल के जरिए ही बता देगा.

Advertisement
Advertisement