scorecardresearch
 

बिहार में मस्तिष्क ज्वर से 221 लोगों की मौत

बिहार के विभिन्न जिलों में फैले मस्तिष्क ज्वर के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर आज 221 हो गयी जबकि 123 बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement
X

बिहार के विभिन्न जिलों में फैले मस्तिष्क ज्वर के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर आज 221 हो गयी जबकि 123 बच्चों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव आरपी ओझा ने बताया कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में मस्तिष्क ज्वर के कारण मृतक बच्चों की संख्या बढकर 221 हो गयी जबकि 123 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि मई महीने से राज्य में अब तक कुल 558 मामले सामने आये जिसमें से सबसे अधिक 153 बच्चों की जान मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और केजरीवाल चैरिटेबल अस्पताल में गयी है.

इन दोनों अस्पतालों में तिरहुत और कोसी क्षेत्र के 393 बच्चों के मस्तिष्क ज्वर के मामले सामने आये.कोसी और तिरहुत का इलाका मुजफ्फरपुर के आसपास का इलाका है जो इनसेफलाइटिस, कालाजार, मलेरिया आदि से अक्सर प्रभावित रहता है.

ओझा ने बताया कि पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में दिमागी बुखार के 140 मामले सामने आये हैं जिसमें 52 बच्चों की मौत हुई है.

Advertisement

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल :एएनएमसीएच: में 20 मामले सामने आये जिसमें से 11 की मौत हो गयी जबकि वैशाली जिले में पांच बच्चों की जान गयी है.

Advertisement
Advertisement