जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच बुधवार को भीषण गोलीबारी शुरू हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन-चार आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के विशेष कार्यदल के संयुक्त दल ने तड़के चार बजे संज्योते वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न करीब 10 बजे संयुक्त दल के आतंकवादियों को ललकारने पर दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है.