बड़े पैमाने पर काला धन जमा करने के आरोपी हसन अली से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को भी पूछताछ की है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी को कुछ खास जानकारी हासिल हुई है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने हसन अली की जमानत खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से हसन अली को जमानत दिए जाने पर हैरानी जताई थी. अब हसन अली से प्रवर्तन निदेशालय लगातार पूछताछ कर ठोस सबूत जमा करने का प्रयास कर रहा है.
गौरतलब है कि हसन अली पर अवैध तरीके से विदेशी बैंकों में बेशुमार धन जमा कराने का आरोप है. उसके खिलाफ करोड़ों रुपये आयकर चुराने का भी आरोप है.