scorecardresearch
 

श्रमशक्ति एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, कोई घायल नहीं

दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस का इंजन शनिवार सुबह कानपुर स्टेशन से पहले जूही यार्ड में पटरी से उतर गया. हालांकि, ट्रेन के बाकी डिब्बे पटरी से नहीं उतरे, जिससे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गये.

Advertisement
X
फाइल फोटो: भारतीय रेल
फाइल फोटो: भारतीय रेल

दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस का इंजन शनिवार सुबह कानपुर स्टेशन से पहले जूही यार्ड में पटरी से उतर गया. हालांकि, ट्रेन के बाकी डिब्बे पटरी से नहीं उतरे, जिससे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गये.

Advertisement

इंजन के पटरी से उतरने से झांसी-बांदा रेलमार्ग प्रभावित हुआ है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े छह बजे श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर आ रही थी. सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन जूही यार्ड में रुकी थी. जैसे ही जूही यार्ड से ट्रेन चली, अचानक उसका इंजन पटरी से उतर गया.

उन्होंने बताया कि क्योंकि ट्रेन की गति बहुत कम थी, इसलिये ट्रेन के बाकी डिब्बे न तो पटरी से उतरे और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान हुआ. तुरंत पटरी से उतरे इंजन को रोक दिया गया और बाकी डिब्बों को जूही स्टेशन पर पीछे किया गया. यात्रियों को जूही स्टेशन उतार दिया गया. उन्होंने बताया कि जूही यार्ड मुख्य स्टेशन से कुछ ही दूर है, इसलिये सभी यात्री आराम से वहां उतर गए.

Advertisement

माथुर ने बताया कि इस घटना की वजह से दिल्ली हावड़ा मार्ग पर कोई असर नही पड़ा है, लेकिन झांसी-बांदा रेल मार्ग बाधित हुआ है. जूही यार्ड में अचानक ट्रेन के रुकने से यात्री काफी घबरा गए थे, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Advertisement
Advertisement