scorecardresearch
 

इंग्लैंड ने ‘फिक्सिंग टेस्ट’ में पाक को रौंदा

इंगलैंड ने फिक्सिंग के कारण अधिक चर्चा में आये चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को पारी और 225 रन की करारी शिकस्त देकर चार मैच की श्रृंखला 3..1 से अपने नाम की.

Advertisement
X

Advertisement

इंगलैंड ने फिक्सिंग के कारण अधिक चर्चा में आये चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान को पारी और 225 रन की करारी शिकस्त देकर चार मैच की श्रृंखला 3..1 से अपने नाम की.

इंग्लैंड ने एक दिन शेष रहते ही खेल के चौथे दिन लंच से पहले ही जीत दर्ज की. इससे उसका आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले मनोबल बढ़ेगा. पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में पारी के अंतर से सबसे बड़ी हार पर हालांकि उसके कुछ खिलाड़ियों के मैच फिक्सिंग में संलिप्त होने की खबर भारी पड़ गयी.

ब्रिटेन के न्यूज आफ द वर्ल्ड समाचार पत्र ने दावा किया है कि उसने एक बिचौलिये को तीन नोबाल की विस्तृत जानकारी देने के लिये डेढ़ लाख पौंड दिये थे. ये तीनों नोबाल मैच में ठीक उसी समय डाली गयी जिस समय की बिचौलिये ने जानकारी दी थी.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित फिक्सर से जो समय तय हुआ था पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर ने उसी वक्त नोबाल की थी.

मैदान में प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तानी टीम इस मैच में दूसरी बार ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. उसने शनिवार को पहली पारी में 74 रन पर ढेर होने के बाद फालोआन करते हुए रविवार सुबह चार विकेट पर 41 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 147 रन पर सिमट गयी.

पाकिस्तान ने रविवार को अपने पांच विकेट 61 गेंद और 34 रन के अंदर गंवा दिये. इसके बाद उमर अकमल (नाबाद79)  और आसिफ ने अंतिम विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत के लिये कुछ इंतजार करवाया.

Advertisement
Advertisement