scorecardresearch
 

इंग्लैंड दोबारा नंबर एक टीम बनने को तैयार: स्ट्रास

इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास शुरूआती टेस्ट में जीत हासिल करने से काफी खुश हैं और वह मानते है कि उनकी टीम भारत को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बनने को तैयार है.

Advertisement
X
एंड्रयू स्ट्रास
एंड्रयू स्ट्रास

इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास शुरूआती टेस्ट में जीत हासिल करने से काफी खुश हैं और वह मानते है कि उनकी टीम भारत को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम बनने को तैयार है.

Advertisement

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को 196 रन से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. स्ट्रास को लगता है कि उनकी टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है.

स्ट्रास ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘नंबर एक बनने के लिये आपको मौकों का फायदा उठाना होता है और मुझे लगता है कि हमने इस मैच में ऐसा ही किया.’ उन्होंने कहा, ‘यह चार मैचों की श्रृंखला का पहला मैच था लेकिन हमने दिखा दिया कि जब हम अच्छा खेलते हैं तो किसी को भी पस्त कर सकते हैं. अब हमें दोबारा अच्छा खेलना होगा.’

स्ट्रास ने कहा, ‘हम इस बात से वाकिफ हैं कि यह श्रृंखला का शुरूआती मैच था लेकिन लॉर्ड्स की पिच काफी कठिन है और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेंगे, प्रदर्शन शानदार होगा.’ स्ट्रास ने केविन पीटरसन के प्रदर्शन की तारीफ की, जिन्होंने अपने नाबाद दोहरे शतक से मैन ऑफ द मैच का पुरस्‍कार हासिल किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘वे (भारत) पांचवें दिन चाय तक पांच विकेट गंवा चुके थे और हमें अंत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. एक बार हमने शुरूआत की तो हमने उन्हें आसानी से समेट दिया.’ स्ट्रास ने कहा, ‘पहली पारी के स्कोर (आठ विकेट पर 474 रन पर पारी घोषित) को देखें तो हमारा प्रदर्शन शानदार था. केविन ने इसमें अहम भूमिका निभायी और यह उसकी बेहतरीन पारियों में से एक भी थी.’

उन्होंने स्टुअर्ट ब्राड की भी तारीफ की जिन्होंने 94 रन देकर सात विकेट चटकाये और साथ ही दूसरी पारी में महत्वपूर्ण नाबाद 74 रन की पारी खेली. स्ट्रास ने कहा, ‘स्टुअर्ट ने बेहतरीन खेल दिखाया. उसने अच्छी गेंदबाजी के साथ दूसरी पारी में नाबाद 74 रन बनाये जिसने मैच के परिणाम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement