भारत और इंग्लैंड के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 14 अक्तूबर को खेला जायेगा. सारे मैच दिन रात के होंगे.
दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: दिल्ली और मोहाली में 17 और 20 अक्तूबर को होगा. चौथा वनडे वानखेड़े स्टेडियम में और पांचवां ईडन गार्डन पर खेला जायेगा. एकमात्र टी-20 मैच भी 29 अक्तूबर को ईडन गार्डन पर होगा. इंग्लैंड की टीम चार अक्तूबर को हैदराबाद पहुंचेगी.
कार्यक्रम इस प्रकार हैं: 4 अक्तूबर: हैदराबाद में आगमन 8 अक्तूबर: जिमखाना मैदान पर 50 ओवर का अभ्यास मैच 11 अक्तूबर: जिमखाना मैदान पर 50 ओवर का अभ्यास मैच 14 अक्तूबर: पहला वनडे, हैदराबाद 17 अक्तूबर: दूसरा वनडे, दिल्ली 20 अक्तूबर: तीसरा वनडे, मोहाली 23 अक्तूबर: चौथा वनडे, मुंबई 26 अक्तूबर: पांचवां वनडे, कोलकाता 29 अक्तूबर: टी-20, कोलकाता |