scorecardresearch
 

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हरा किया उलटफेर

इंग्लैंड ने विश्व कप हॉकी में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए यहां आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर उलटफेर किया.

Advertisement
X

इंग्लैंड ने विश्व कप हॉकी में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर उलटफेर किया. मैच के तीसरे ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पहला पेनल्टी कार्नर मिला था. इसके बाद पांचवें, 20वें, 21वें और 29वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बर्बाद किये.

Advertisement

पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान ड्वायेर ने दागा. इंग्लैंड के गोलकीपर जेम्स फेयर ने बेहद मुस्तैदी दिखाते हुए कई गोल बचाये. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम काफी आक्रामक नजर आई और उसके पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. इंग्लैंड को पहले हाफ में तीन पेनल्टी कार्नर मिले जिनमें से दो को उसने तब्दील किया. जैकसन ने पहला गोल 25वें मिनट में दागा जबकि टिंडेल ने 33वें मिनट में दूसरा गोल करके इंग्लैंड को 2-1 से बढत दिला दी.

दूसरे हाफ में इंग्लैंड का ही पलड़ा भारी रहा. टिंडेल ने 45वें मिनट में एक और गोल करके टीम की बढत 3-1 की कर दी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया को 48वें और 67वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उन्हें रद्द कर दिया गया. ड्वायेर ने 65वें मिनट में एकमात्र पेनल्टी कार्नर तब्दील करके बढत कम की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इसके बाद गोल नहीं कर सके.

Advertisement
Advertisement