भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्वीकार किया कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में ‘चतुराईभरा क्रिकेट’ नहीं खेला. उन्होंने साथ ही कहा कि दौरे पर लचर प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को जिम्मेदारी लेनी होगी.
यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद गंभीर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमने इस दौरे पर चतुराईभरा क्रिकेट नहीं खेला. किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.
चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी 224 रन पर सिमट गई जिससे मेजबान टीम ने अब तक 232 रन की बढ़त बना ली है. गंभीर का हालांकि मानना है कि सिर्फ एक खराब श्रृंखला के आधार पर उनकी टीम को खारिज करना गलत है.
उन्होंने कहा कि सिर्फ एक श्रृंखला के कारण हमारे से श्रेय नहीं छीना जाना चाहिए. पिछले ढाई साल में हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. हमारे पास अब भी काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, श्रृंखला में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है और हम अच्छा क्रिकेट खेलकर अपना जज्बा दिखा सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजों की सबसे बड़ी चिंता सीम और स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल हालात में प्रदर्शन करने में विफलता है.
गंभीर ने कहा कि जब भी आप विदेश दौरे पर जाते हैं और आपके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आपको इसी सवाल का सामना करना पड़ता है, अगर हम दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो वहां भी यही सवाल उठता.