पर्यावरण मंत्रालय मुंबई की विवादास्पद आदर्श हाउसिंग सोसायटी को लेकर अंतिम फैसला एक सप्ताह के भीतर करेगा. मंत्रालय ने आज अंतिम मौखिक सुनवाई की और सोसायटी से लिखित प्रतिक्रिया देने को कहा.
मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुनवाई पूरी हो चुकी है और अंतिम फैसला एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा.’ सोसायटी की तरफ से मंत्रालय के समक्ष पेश होने वाले एक वकील ने बताया कि लिखित प्रतिक्रिया दाखिल करने को कहा गया है. हालांकि उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.
सोसायटी पर कोलाबा में एक रक्षा भूमि पर कथित तौर पर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते हुए 31 मंजिला इमारत के निर्माण के आरोप हैं.
मुख्य तौर पर कारगिल युद्ध के नायकों और विधवाओं के लिए बनाई गयी इमारत उस वक्त विवादों में फंस गयी जब यह बात सामने आई कि इसमें अनेक सेवारत और पूर्व सैन्य अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं के परिजनों को फ्लैट आवंटित किये गये हैं.
सोसायटी के अनुरोध को स्वीकारते हुए मंत्रालय ने 28 दिसंबर को कारण बताओ नोटिस पर जवाब प्राप्त करने के लिए अंतिम तारीख चार जनवरी तक बढ़ा दी थी.