scorecardresearch
 

विकासशील देशों के पर्यावरण मंत्रियों की होगी बैठक

कोपनहेगन समझौते और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती की कानूनी रूप से गैर बाध्यकारी योजना पर अपना रुख साफ करने के लिये चारों प्रमुख विकासशील देशों के पर्यावरण मंत्रियों की राजधानी में बैठक होगी.

Advertisement
X

कोपनहेगन समझौते और ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती की कानूनी रूप से गैर बाध्यकारी योजना पर अपना रुख साफ करने के लिये चारों प्रमुख विकासशील देशों के पर्यावरण मंत्रियों की राजधानी में बैठक होगी.

Advertisement

ब्राजील दक्षिण अफ्रीका भारत और चीन के मंत्रियों की बैठक से पहले आईपीसीसी प्रमुख आर के पचौरी ने उम्मीद जताई कि कल की बैठक से इस साल मेक्सिको में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर होने वाली शिखर वार्ता में कॉर्बन उत्सर्जन में कटौती को लेकर बाध्यकारी समझौते को लेकर कुछ असर पड़ेगा.

जलवायु परिवर्तन पर बने अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) के प्रमुख ने कहा ‘‘कोपनहेगन समझौते पर संतोष कर लेना या इसे यूं ही छोड़ देना काफी नहीं है. बेसिक देशों को इस मुद्दे को नयी दिशा देनी चाहिये.’’ भारत सहित 29 देशों ने कोपनहेगन समझौते पर अपनी सहमति दी थी जबकि छोटे द्वीपीय देशों सहित कई अल्पविकसित देशों ने इसका विरोध किया. बैठक में आगे के विचार विमर्श में इन देशों को भी शामिल किये जाने के तरीके पर चर्चा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement