scorecardresearch
 

पूंजी निवेश में ब्राण्ड इक्विटी स्थापित हो: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ के लिए तैयारियों और उनकी हाल की तीन देशों की यात्रा के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विश्व में पूंजी निवेश के लिए मध्यप्रदेश की ‘ब्राण्ड इक्विटी’ स्थापित की जाए.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ के लिए तैयारियों और उनकी हाल की तीन देशों की यात्रा के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विश्व में पूंजी निवेश के लिए मध्यप्रदेश की ‘ब्राण्ड इक्विटी’ स्थापित की जाए.

Advertisement

तीन देशों जापान, कोरिया एवं सिंगापुर की यात्रा से कल ही भोपाल लौटे मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अधिकारियों की एक बैठक में कहा कि आने वाले समय में प्रदेश को देश का प्रमुख निवेश केन्द्र बनाने के लिए इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश की ‘ब्राण्ड इक्विटी’ स्थापित की जाए. उन्होंने कहा कि अगला ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट’ वास्तविक अथरे में वैश्विक हो और इसकी विश्व स्तरीय तैयारियां की जाए.

उन्होने तीन देशों में पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिये की गयी यात्रा को परिणाममूलक बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जागरुक करने के लिये ‘सेक्टरवार’ दल बनाये जाये. वह स्वयं भी हर सोमवार एक घंटा निवेशकों और उद्यमियों से मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि अब विश्व में मध्यप्रदेश की पहचान निवेश मित्र राज्य के रुप में बन रही है. प्रदेश में तीव्र विकास के लिये निवेश पर ध्यान देना जरुरी है. बैठक में उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य शासन के मुख्य सचिव आर परशुराम भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement