scorecardresearch
 

मुंबई मैराथन में इथियोपियाई एथलीट चमके

इथियोपिया के गिरमा आसेफा और कोरेन याल ने यहां 325,000 डालर ईनामी राशि की आठवीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में नया रिकार्ड बनाते हुए जीत दर्ज की.

Advertisement
X

Advertisement

इथियोपिया के गिरमा आसेफा और कोरेन याल ने यहां 325,000 डालर ईनामी राशि की आठवीं स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में नया रिकार्ड बनाते हुए जीत दर्ज की.

पुरूष वर्ग में शीर्ष दो और महिला वर्ग में शीर्ष तीन स्थान इथियोपिया के नाम रहे जिससे इस अफ्रीकी देश ने मुंबई मैराथन में अपना दबदबा साबित किया.

चौबीस वर्षीय आसेफा ने 42.195 किमी की रेस दो घंटे, नौ मिनट और 54 सेकेंड में पूरी कर दो साल पहले कीनियाई केनेथ मुंगारा द्वारा बनाये गये 2:11:54 सेकेंड रिकार्ड समय को पीछे छोड़ दिया.

हमवतन बोटोर सेगाये वोल्डे ने 2:09:57 सेकेंड से दूसरा जबकि कीनिया के पैट्रिक मुरीयूकी 2:10:00 सेकेंड से तीसरा स्थान हासिल किया. इस तरह सभी तीन एथलीटों ने दो साल के कोर्स रिकार्ड से बेहतर प्रदर्शन किया.

Advertisement

दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन और दो बार के विजेता जान केलाई मैराथन में खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे लेकिन वह दो घंटे, 11 मिनट और पांच सेकेंड से छठे स्थान स्थान पर रहे.

Advertisement
Advertisement