scorecardresearch
 

Euro cup: रूस ने चेक गणराज्य को 4-1 से हराया

यूरो कप-2012 के ग्रुप-ए मुकाबले में शुक्रवार को खेले गए फुटबाल मैच में रूसी टीम ने चेक गणराज्य को 4-1 से पराजित कर दिया.

Advertisement
X
यूरो कप-2012
यूरो कप-2012

Advertisement

यूरो कप-2012 के ग्रुप-ए मुकाबले में शुक्रवार को खेले गए फुटबाल मैच में रूसी टीम ने चेक गणराज्य को 4-1 से पराजित कर दिया.

सह मेजबान पोलैंड और ग्रीस के बीच शुक्रवार को इसके पहले खेला गया मैच 1-1 की बराबरी पर छूट गया था और इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था. इस तरह रूसी टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है.

रूस की यह जीत एलन डीजागाएव के दो गोल और बाद में रोमन पावलियुचेंको के एक गोल से सम्भव हो पाई है.

Advertisement
Advertisement