यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप (यूरो-2012) के ग्रुप-'सी' के मुकाबले में क्रोएशिया ने मारियो मैंडजुकिक के दो गोल की बदौलत आयरलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की. रविवार को खेले गए मुकाबले में क्रोएशिया ने आयरलैंड को 3-1 से पटखनी दी. मैच शुरू हुए अभी तीन ही मिनट हुए थे कि मैंडजुकिक ने हेडर के सहारे गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी.
मैंडजुकिक की ओर से किया गया गोल मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक का सबसे तेज गोल है. इसके बाद आयरलैंड की ओर से डिफेंडर सीन सेंट लेजर ने 19वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिलाई.
क्रोएशिया की ओर से स्ट्राइकर निकिका जेलाविक ने मैच के 43वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया. निकिका के गोल करने के कुछ ही मिनट बाद मैंडजुकिक ने 48वें मिनट में गोल कर क्रोएशिया को 3-1 से आगे कर दिया. मैंडजुकिक ने यह गोल हेडर के सहारे किया गया.
दिन के पहले मुकाबले में मौजूदा यूरो और विश्व चैम्पियन स्पेन और पूर्व विश्व कप चैम्पियन इटली का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ. क्रोएशिया का अगला मुकाबला इटली से गुरुवार को होगा.