प्रधानमंत्री अगर ख़ुद जाकर पोंछा लगाएं तब भी कॉमनवेल्थ गेम्स का कोई भला नहीं होने वाला है. यह बात गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी ने कही है. उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ में इतना भ्रष्टाचार पहले ही हो चुका है कि अब लाख कोशिश के बाद भी कोई भला नहीं होने वाला है.
नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार को कॉमन मैन से ज़्यादा कॉमन वेल्थ में दिलचस्पी है.
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने कॉमनवेल्थ गेम को लेकर काफी कुछ कहा था जिसे लेकर पार्टी के अंदर और बाहर हंगामा मचा था.