प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि अगले पांच सालों में देश में हर घर तक बिजली पहुंचा दी जाएगी. लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एक लाख से अधिक नए गांवों तक बिजली पहुंचाई गई है.
मनमोहन सिंह ने कहा, 'हमारा अगला लक्ष्य है अगले पांच सालों में देश के हर घर तक बिजली पहुंचाना और बिजली आपूर्ति में सुधार भी करना.'