क्या केंद्र सरकार अभी से 2014 के आम चुनाव की तैयारी में जुट गई है? क्या सरकार चुनाव से पहले एक बड़ा लोकलुभावन योजना का एलान कर सकती हैं.
खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को गरीब परिवारों को मुफ्त मोबाइल देने की योजना का ऐलान कर सकती है.
एक अंग्रेजी अखबार ने पीएमओ सूत्र के हवाले से खुलासा किया है कि देश में गरीबी रेखा के नीचे रह रहे 60 लाख परिवारों को एक एक मोबाइल मुफ्त में देने की योजना का एलान कर सकती है और सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुफ्त मोबाइल फोन का तोहफा देने की योजना पर सात हजार करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है. 2014 में आम चुनाव है और भ्रष्टाचार, महंगाई से लेकर तमाम मुद्दों में फंसी सरकार जनता का भरोसा जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसे में सरकार को उम्मीद है कि मुफ्त मोबाइल की योजना बड़ा काम कर सकती है.