scorecardresearch
 

अन्ना का पत्र सार्वजनिक करेंगे पारुलेकर

अन्ना हजारे के पूर्व ब्लॉगर राजू पारुलेकर ने अन्ना पक्ष के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए कहा कि वह बहुत जल्द गांधीवादी का एक पत्र सार्वजनिक करेंगे जो यह साबित करता है कि अन्ना अपनी कोर कमेटी के चार अथवा पांच सदस्यों के गुप्त निजी एजेंडे से तंग आ चुके थे.

Advertisement
X

अन्ना हजारे के पूर्व ब्लॉगर राजू पारुलेकर ने अन्ना पक्ष के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए कहा कि वह बहुत जल्द गांधीवादी का एक पत्र सार्वजनिक करेंगे जो यह साबित करता है कि अन्ना अपनी कोर कमेटी के चार अथवा पांच सदस्यों के गुप्त निजी एजेंडे से तंग आ चुके थे.

Advertisement

पारुलेकर ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘मैं अन्नाजी का हाथ से लिखा एवं हस्ताक्षर किया हुआ पत्र जारी करूंगा जिसे वह चाहते थे कि मैं उसे उनके ब्लॉग पर लगाउं. यह पत्र बताता है कि वह देश के साथ अवैयक्तिक सम्पर्क चाहते हैं.

अप्रत्यक्ष रूप से यह साबित करता है कि अन्नाजी चार पांच लोगों के निजी हस्तक्षेप और गुप्त निजी एजेंडे से तंग आ चुके हैं.’ पारुलेकर ने इससे पहले भी उस ब्लॉग के बारे में उल्लेख किया था कि जिसे उन्होंने हजारे की ओर से लिखवाए जाने के बाद अपलोड नहीं किया गया.

पारुलेकर ने अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरन बेदी और मनीष सिसोदिया को ‘चार लोगों का गिरोह’ करार दिया है जिसे हजारे अपनी टीम से हटाना चाहते थे. हजारे की कोर समिति के पुनर्गठन के बारे में की गई घोषणा का उल्लेख करते हुए पारुलेकर ने कहा, ‘जो मैंने कहा था उसका महत्व है क्योंकि अन्नाजी ने स्वयं ही कोर कमेटी का पुनर्गठन करने की अपनी योजना की घोषणा की थी.’

Advertisement
Advertisement