scorecardresearch
 

आदर्श सोसायटी का फ्लैट लौटाया: कपूर

विवादास्पद आदर्श सोसाइटी में फ्लैट का आवंटन पाने वाले वाले सशस्त्र बलों के तीन पूर्व प्रमुखों में से एक पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा कि इस प्रकरण से वह काफी व्यथित है और उन्होंने अपनी सदस्यता खत्म करवाने के लिए कहा है.

Advertisement
X

Advertisement

विवादास्पद आदर्श सोसाइटी में फ्लैट का आवंटन पाने वाले वाले सशस्त्र बलों के तीन पूर्व प्रमुखों में से एक पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने कहा कि इस प्रकरण से वह काफी व्यथित है और उन्होंने अपनी सदस्यता खत्म करवाने के लिए कहा है.

विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ये फ्लैट कारगिल युद्ध विधवाओं के लिए है तथा वह किसी तरह के भाई भतीजावाद में शामिल नहीं हैं.

जनरल कपूर ने एक निजी चैनल को बताया कि उन्होंने सोसाइटी को लिखा, ‘भले ही जो कुछ भी हुआ, मैं चाहता हूं कि सोसाइटी की मेरी सदस्यता खत्म करवायी जाये और मेरे नाम फ्लैट का आवंटन रद्द किया जाये.’

उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल माधवेन्द्र ने हम तीनों की तरफ से यह बयान जारी किया था कि मीडिया में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद के कारण हम तीनों को बेहद पीड़ा और व्यथा हुई है.’ गौरतलब है कि एडमिरल माधवेन्द्र और पूर्व सेना प्रमुख जनरल एन सी विज पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने फ्लैट लौटा दिये हैं.

Advertisement
Advertisement