scorecardresearch
 

चिली: खदान में फंसे सभी श्रमिकों को निकाला गया

चिली के खदान में 10 हफ्ते से फंसे मजदूरों को निकालने के लिए दुनिया का सबसे लंबा बचाव अभियान ऑपरेशन पूरा हो चुका है. इस खदान में फंसे 33 मजदूरों में से अंतिम मजदूर को गुरुवार को बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही देश में जश्न का माहौल छा गया है.

Advertisement
X

Advertisement

चिली के खदान में 10 हफ्ते से फंसे मजदूरों को निकालने के लिए दुनिया का सबसे लंबा बचाव अभियान ऑपरेशन पूरा हो चुका है. इस खदान में फंसे 33 मजदूरों में से अंतिम मजदूर को गुरुवार को बाहर निकाल लिया गया. इसके साथ ही देश में जश्न का माहौल छा गया है.

खदान से बहार निकले खनिक भावुक माहौल में अपने प्रियजनों के गले मिले. इस राहत कार्य पर दुनियाभर की नजर लगी थी, जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया. खनिकों का नेता लुइस उरजुआ खदान से बाहर निकाले जाने वाला अंतिम खनिक रहा. उसके बाहर आने के साथ ही शुभचिंतकों और चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की खुशी का ठिकाना न रहा.

ये सभी मजदूर करीब दो हजार फुट नीचे खदान में फंसे रहे. बाहर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कुछ मजदूरों को भी गुरुवार को छुट्टी मिल सकती है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने चिली का राष्ट्रगान गाया और एक−दूसरे को बधाई दी.

Advertisement

बाहर निकलने वाले हर मजदूर को धूप के चश्मे दिए जा रहे हैं, जिससे कि बहुत दिनों बाद सूरज की रोशनी देखने पर इनकी आंखें खराब न हों.

राहत कैप्सूल के जरिए जब अंतिम खनिक को बाहर निकाला गया, तो माहौल बेहद भावुक और उल्लासपूर्ण हो गया. उसके बाहर निकालने के साथ ही 70 दिन से जारी राहत अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो गया.

Advertisement
Advertisement