अफवाह फैलने के बाद बैंगलोर से पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं, अब कुछ अन्य शहरों से भी लोग पलायन कर रहे हैं.
बैंगलोर में फैली अफवाह ने कई अन्य शहरों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. बैंगलोर से शुरू हुई अफवाह चेन्नई, हैदराबाद के साथ-साथ पुणे और पटना में भी फैल गई है. पूर्वोत्तर के लोग इन शहरों से अब अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं.
अब तक पूर्वोत्तर के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं. लोगों के समझाने-बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.
गौरतलब है कि बैंगलोर में ट्रेन के करीब 9 हजार 7 सौ टिकट गुवाहाटी के लिए बिके. आलम यह है कि 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. एक ट्रेन रात के ठीक एक बजे गुवाहाटी के लिए रवाना की गई, लेकिन बात न बनता देख रेलवे को आखिरकार गुवाहाटी के लिए टिकट बेचना ही बंद करना पड़ा.
करीब 10 हजार लोग गुरुवार को बैंगलोर से गुवाहाटी के लिए पलायन कर गए. बहरहाल, इस संवेदनशील मामले पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.