scorecardresearch
 

बैंगलोर के बाद अब अन्‍य शहरों से भी पलायन

अफवाह फैलने के बाद बैंगलोर से पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं, अब कुछ अन्‍य शहरों से भी लोग पलायन कर रहे हैं.

Advertisement
X

अफवाह फैलने के बाद बैंगलोर से पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इतना ही नहीं, अब कुछ अन्‍य शहरों से भी लोग पलायन कर रहे हैं.

Advertisement

बैंगलोर में फैली अफवाह ने कई अन्‍य शहरों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. बैंगलोर से शुरू हुई अफवाह चेन्नई, हैदराबाद के साथ-साथ पुणे और पटना में भी फैल गई है. पूर्वोत्तर के लोग इन शहरों से अब अपने-अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं.

अब तक पूर्वोत्तर के करीब 10 हजार से ज्‍यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं. लोगों के समझाने-बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

गौरतलब है कि बैंगलोर में ट्रेन के करीब 9 हजार 7 सौ टिकट गुवाहाटी के लिए बिके. आलम यह है कि 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. एक ट्रेन रात के ठीक एक बजे गुवाहाटी के लिए रवाना की गई, लेकिन बात न बनता देख रेलवे को आखिरकार गुवाहाटी के लिए टिकट बेचना ही बंद करना पड़ा.

करीब 10 हजार लोग गुरुवार को बैंगलोर से गुवाहाटी के लिए पलायन कर गए. बहरहाल, इस संवेदनशील मामले पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Advertisement