देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया ने कहा कि उसे 2011-12 में अपनी ब्रिकी में लगभग 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. अप्रैल-मार्च 2010-11 में कंपनी की बिक्री में एक वर्ष पहले से 25 प्रतिशत वृद्धि हुई.
मारुति सुजूकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा, 'चालू वित्त वर्ष में हम कंपनी तथा उद्योग स्तर पर 12-15 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रख सकते हैं.' वर्ष 2010-11 में मारुति सुजूकी इंडिया की कुल ब्रिकी 24.81 प्रतिशत बढ़कर 12,71,005 इकई हो गई जो इससे पूर्व के वर्ष में 10,18,365 इकाई थी. इस दौरान कंपनी की घरेलू वाहन ब्रिकी 30.08 प्रतिशत बढ़कर 11,32,739 इकाई हो गई.
भार्गव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस वित्त वर्ष में हम 26-27 प्रतिशत की वृद्धि दर को जारी रख पाएंगे. हम हर साल इतनी ऊंची वृद्धि दर नहीं रख सकते.' मार्च 2011 में कंपनी की मासिक ब्रिकी 1,21,952 इकाई रही जो 28.20 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है.
मानेसर में दूसरी विनिर्माण इकाई के निर्माण में प्रगति के सवाल पर भार्गव ने कहा, 'हम इस कारखाने को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं और सितंबर तक इसे शुरू करने की कोशिश करेंगे. पहले कारखाने के कुछ हिस्से को शुरू किया जाएगा.' कंपनी ने अपने मानेसर परिसर में ही 3,625 करोड़ रुपये के निवेश से दो नये संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी.