राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन से जुड़ी परियोजनाओं के सिलसिले में कैग की रिपोर्ट को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी राजग और वाम दलों के सदस्यों के भारी हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्थगित कर दी गई.
सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी और वाम सदस्यों ने कैग की रिपोर्ट में शीला सरकार को फटकार लगाए जाने का मुद्दा उठाया. सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. कुछ सदस्यों ने सदन में अखबार की प्रतियां दिखाईं. सभापति ने उनसे ऐसा न करने के लिए कहा.
इसी बीच, भाजपा सदस्य आसन के समक्ष आ कर शीला दीक्षित के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने लगे. सभापति ने उनसे अपने स्थान पर लौट जाने को कहा. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. हंगामा थमते न देख उन्होंने बैठक बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.