scorecardresearch
 

एफबीआई की वेबसाइट पर एलियंस के दस्‍तावेज

एलियंस नाम तो सुन होगा, जी हां कहा जाता है कि वो दूसरी दुनिया से धरती पर आते हैं. अभी तक ये आपने ये सिर्फ सुना ही था, लेकिन सचमुच एलियंस हैं. अब इसको मान रही है ओबामा सरकार.

Advertisement
X

Advertisement

एलियंस नाम तो सुन होगा, जी हां कहा जाता है कि वो दूसरी दुनिया से धरती पर आते हैं. अभी तक ये आपने ये सिर्फ सुना ही था, लेकिन सचमुच एलियंस हैं. अब इसको मान रही है ओबामा सरकार.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई का कहना है एलियंस का वजूद है और उसके दस्तावेजी सबूत भी हैं. जी हां वो एफबीआई जिसके बारे में कहा जाता है कि वो गड़े मुर्दे भी उखाड़ लेती है.

एलियंस का नाम सुनकर ही दहशत होने लगती है, लेकिन इस बार एलियंस के सचमुच आने की ख़बर से ना सिर्फ अमेरिका को हिला दिया है, बल्कि एफबीआई के दस्तावेज़ों को देखकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों के कान खड़े हो गए हैं. इन दस्तावेजों में साफ साफ लिखा है कि दूसरी दुनिया के मेहमान धरती पर आए थे.

Advertisement

 अमेरिकी खुफिया एजेंसी की वेवसाइट पर लिखा है कि 22 मार्च 1950 को एक एफबीआई एजेंट ने अपने डायरेक्टर को एलियंस की जानकारी देने के लिए ख़त भी लिखा था. दस्तावेज़ों में ये भी लिखा है कि एलियंस और उड़नतश्तरियों का सुराग़ इसलिए मिला, क्योंकि इस इलाके में सरकार ने बेहद ताकतवर रडार लगाया गया था.

माना ये भी जाता है कि एलियंस के आने से रडार का कंट्रोल सिस्टम भी फेल हो गया था. ये उड़नतश्तरी 2 जुलाई 1947 को गिरी थी जिसमें एलियंस के कई शव भी मिले.{mospagebreak}

कहा जाता है कि न्यू मैक्सिको के रोज़वेल में उस वक्त ये ख़बर तेज़ी से फैली थी लेकिन 24 घंटे बाद ही इसे छुपा लिया गया. अमेरिकी प्रशासन के दबाव के चलते उसे दबा दिया गया.

अब ओबामा सरकार के रहते, एफबीआई की वेबसाइट पर एलियंस के दस्तावेज़ मिलने फिर से हड़कंप मच गया है. अब 64 साल का सस्पेंस फिर से लोगों को डरा रहा है.

वैसे हम आपको बता दें कि दुनिया के एक बहुत बड़े वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग करीब एक साल पहले एलियंस को लेकर चेतावनी दे चुके हैं. हॉकिंग ने ये चेतावनी एक डॉक्यूमेंट्री में दी है.

स्टीफन हॉकिंग का साफ साफ कहना है कि इन धरती पर एलियंस आते हैं, मेरी सलाह है कि अगर आपको कोई अजीबो-ग़रीब या दूसरी धरती का प्राणी दिखे तो उससे दूर ही रहो.

Advertisement

इंसानियत अपनी जगह पर है लेकिन एलियंस से संपर्क न साधें क्योंकि ये आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ब्रह्मांड के कई हिस्सों में एलियंस का वजूद निश्चित है.

एफबीआई की वेबसाइट पर मिले दस्तावेज़ों में कुछ एलियंस को घायल भी दिखाया गया है और ये भी दिखाया गया है कि कैसे एलियंस के शव का निरीक्षण किया जा रहा है. दस्तावेजों में बताया गया है कि एलियंस की उड़नतश्तरी न्यू मैक्सिको के रोज़वेल मे गिरी थी और उसका मलबा वहां पाया गया, साथ ही एलियंस के शव भी मिले.

इस बार दावा ओबामा सरकार कर रही है. तो क्या तस्वीरों में जो दिखाई पड़ रहा है वो हक़ीक़त में हुआ था लेकिन सोचने वाली बात ये भी है कि आखिर क्या हो गया था कि एलियंस की उड़नतश्तरी में एलियंस के शव मिले और अमेरिका ने उस वक्त एलियंस की ख़बर को क्यो छुपा लिया.

Advertisement
Advertisement