scorecardresearch
 

एफडीआई पर बसपा का दोहरा मापदंड: सपा

मायावती सरकार पर खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि बसपा सरकार की इजाजत से राज्य में वॉलमार्ट के कई स्टोर खुले हैं.

Advertisement
X

मायावती सरकार पर खुदरा कारोबार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि बसपा सरकार की इजाजत से राज्य में वॉलमार्ट के कई स्टोर खुले हैं.

Advertisement

कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "एक तरफ तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार और खुद मुख्यमंत्री मायावती कहती हैं कि वह विदेशी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में घुसने नहीं देंगी, लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सरकार की अनुमित से वॉलमार्ट के कई स्टोर दूसरे नामों से खुले हैं."

उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा एफडीआई के विरोध की बात और विदेशी कंपनियों को व्यापार की इजाजत.. यह बसपा सरकार का दोहरा मापदंड है."

यादव ने कहा कि खुदरा कारोबार में विदेशी कंपनियों के आने से किसान, व्यापारी और मजदूर तबाह हो जाएंगे. मायावती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि वह जनता और विकास के सैकड़ों करोड़ रुपये प्रतिदिन लूट रही है.

Advertisement
Advertisement