scorecardresearch
 

प्रणव मुखर्जी की अध्‍यक्षता में एफडीआई पर सर्वदलीय बैठक खत्‍म

खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा खत्म हो गई.

Advertisement
X
प्रणव मुखर्जी
प्रणव मुखर्जी

Advertisement

खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को अनुमति देने के मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. बैठक की अध्यक्ष केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने की.

संसद भवन के एनेक्सी में बुलाई गई इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), वामदलों, आल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), और समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ ही कांग्रेस तथा तृणमूल कांग्रेस व द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) जैसे उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.

इस बैठक को इस रूप में देखा जा रहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र का पांच दिन गंवा चुकी सरकार विपक्ष को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश करेगी कि वह संसद को सुचारु रूप से चलने दे लेकिन विपक्षी दलों के साथ ही सरकार में शामिल दल भी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति वापस लेने की मांग पर अड़े रहे. परिणामस्वरूप बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार अब मुखर्जी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे और बैठक में हुई चर्चाओं के बारे में उन्हें जानकारी देंगे.

Advertisement
Advertisement