scorecardresearch
 

रिटेल कारोबार में एफडीआई पर अड़ी केंद्र सरकार

रिटेल कारोबार में एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के तेवर अब भी ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार फैसला वापस लेने में मूड में नहीं है. इतना जरूर है कि कांग्रेस पार्टी कुछ फॉर्मूलों पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

रिटेल कारोबार में एफडीआई के मुद्दे पर केंद्र सरकार के तेवर अब भी ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सरकार फैसला वापस लेने में मूड में नहीं है. इतना जरूर है कि कांग्रेस पार्टी कुछ फॉर्मूलों पर विचार कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस कोर ग्रुप में बुधवार दोपहर में करीब दो घंटे की माथापच्ची हुई, जिसमें कई पीएम और सोनिया गांधी समेत पार्टी और सरकार के आला नेताओं ने चर्चा की. कांग्रेस पार्टी बुधवार शाम 6 बजे एक बार फिर इस अहम मसले पर बैठक करने जा रही है.

पिछले सात दिनों से संसद ठप है. ऐसे में पार्टी के सहयोगियो और विपक्ष के कडे़ तेवरों को देखते हुए सरकार कई फार्मूलों पर विचार कर रही है, ताकि किसी तरह से इस मामले से निपटा जा सके.

जिन फॉर्मूलों पर विचार किय़ा जा रहा है, उसमें पहला यह है कि फिलहाल इस फैसले को स्थगित कर दिया जाए. दूसरा फॉर्मूला यह है कि इस मामले में यूपीए के सहयोगी दलों से बात करके संशोधन किए जाए.

तीसरा फॉर्मूला यह है कि यदि विपक्ष को मनाकर इस मुद्दे पर संसद मे बहस कराई जाए. इस मामले को लेकर जबरदस्त सियासी गहमागहमी बरकरार है. बहरहाल, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार अब तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

Advertisement
Advertisement