scorecardresearch
 

FDI पर 20 नवंबर को अपने पत्ते खोलेगी बीजेपी

मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश को लेकर संसद के आगामी शीतसत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक आगामी 20 नवंबर को नई दिल्ली में होगी.

Advertisement
X
वैंकेया नायडू
वैंकेया नायडू

मल्टीब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (एफडीआई) को लेकर संसद के आगामी शीतसत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा के लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक आगामी 20 नवंबर को नई दिल्ली में होगी.

Advertisement

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने कहा, ‘वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में आगामी 20 नवंबर को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें मल्टीब्रांड खुदरा व्यापार में 51 फीसदी एफडीआई को केंद्र द्वारा दी गयी अनुमति पर अपनायी जानेवाली रणनीति पर चर्चा होगी.’

उन्होंने कहा कि संप्रग को उसके निर्णय वापस लेने के लिए संसद के भीतर दबाव बनाने के लिए बीजेपी राजग के प्रमुख घटक दलों के साथ विचार विमर्श करेगा ताकि विदेशी कंपनियों को रिटेल क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति नहीं मिले.

वामदलों द्वारा संसद के भीतर एफडीआई पर बहस कराने और मतदान के लिए नियम 184 के तहत दिये गये नोटिस पर पूछे गये प्रश्न के जवाब में नायडू ने कहा कि एफडीआई पर बहस और मतदान का बीजेपी समर्थन करती है लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय समुचित समय पर लिया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर मुख्यधारा की सभी पार्टियां किराना क्षेत्र में एफडीआई की विरोधी हैं. इससे पांच करोड़ व्यवसायी बेरोजगार हो जाएंगे। संप्रग सरकार अल्पमत में आ चुकी है इसलिए इसे देश की जनता पर व्यापक प्रभाव पड़ने वाले निर्णय लेने का अधिकार नहीं है.

नायडू ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र से समर्थन वापसी के बाद संप्रग सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इसे किसी भी मामले में अपने निर्णय को संसद के भीतर पारित कराना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग ने अपने सहयोगी दलों से परामर्श नहीं करके खुदरा व्यापार में एफडीआई पर एकतरफा निर्णय किया है. संप्रग को समर्थन कर रहे दलों सपा, द्रमुक और बसपा ने एफडीआई के विरोध में बीते दिनों राष्ट्रव्यापी बंद का आहवान किया था.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि संप्रग अपने वायदे से मुकर रही है. तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा था कि एफडीआई को हरी झंडी देने से पहले संसद को भरोसे में लिया जाएगा. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि वह अपने वायदे से क्यों पलट गयी है?

नायडू ने आरोप लगाया कि एफडीआई पर कांग्रेस जल्दबाजी में निर्णय कर रही है जबकि विपक्ष में रहते हुए उसने इसका विरोध किया था. केंद्र ने 2-जी स्पेक्ट्रम और कोयला खदान घोटाला पर लोगों का ध्यान बंटाने के लिए खुदरा व्यापार में एफडीआई की अनुमति दी है.

Advertisement

यह मुद्दा आगामी संसदीय चुनावों में प्रमुखता से उठाया जाएगा. सीबीआई के दुरुपयोग की ओर संकेत करते हुए बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र ने सपा और बसपा के कुछ प्रमुख नेताओं के सिर पर तलवार लटका रखी है. गठनबंधन के लिए केंद्र में समर्थन बना रहे इसके लिए संप्रग सीबीआई का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग कर रही है.

Advertisement
Advertisement