scorecardresearch
 

देश के लिए FDI बेहद जरुरी: नितिन गडकरी

बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के भाजपा के विरोध के बीच पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश के लिए वकालत की और कहा कि देश में पूंजी आमंत्रण के लिए हितकारी माहौल जरूरी है.

Advertisement
X

बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के भाजपा के विरोध के बीच पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मंगलवार अन्य क्षेत्रों में विदेशी निवेश के लिए वकालत की और कहा कि देश में पूंजी आमंत्रण के लिए हितकारी माहौल जरूरी है.गडकरी ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आना बंद है. जो आया है वह भी जा रहा है. भारतीय उद्योग अपना निवेश देश के बाहर ले जा रहा है. देश में औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल माहौल नहीं है. देश को उद्योग में पूंजी निवेश के अनुकूल माहौल बनाना होगा. विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को देश में लाना होगा.’ भाजपा अध्यक्ष ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार और राजनीतिक दलों के कामकाज के ऑडिट के लिए एक व्यवस्था की जरूरत है ताकि विकास संबंधी प्रयासों के बेहतर नतीजे सुनिश्चित हो सकें.
मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति वाले राजनीतिज्ञों की जरुरत

उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ‘विकास की नीतियां’ में अपने संबोधन में कहा ‘इस देश में कामकाज के ऑडिट की जरूरत है. यहां तक कि पार्टियों के लिए भी ऐसा होना चाहिए. खास तौर पर राजनीतिज्ञों में एक मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति, विकासोन्मुखी पहल तथा टीम भावना की जरूरत है.’

भाजपा नेता ने विभिन्न उद्योगों जैसे कपड़ा, इस्पात, एयरलाइन्स, रेलवे और खनन आदि में सरकार की उपस्थिति की आलोचना भी की। इन उद्योगों में घाटा हो रहा है. उन्होंने युवाओं से देश के विकास में योगदान करने का आह्वान किया और कहा कि वह ईमानदारी का रास्ता अपनाएं. उन्होंने इस बात पर
अफसोस जताया कि आजादी के 65 साल बाद भी देश से गरीबी दूर नहीं हो पाई.

पश्चिमीकरण नहीं बल्कि आधुनिकीकरण के पक्ष में बीजेपी
गडकरी ने कहा कि आधुनिकीकरण और पश्चिमीकरण में अंतर है ‘हम पश्चिमीकरण के नहीं बल्कि आधुनिकीकरण के पक्ष में हैं.’ उन्होंने कहा कि ई गवर्नेन्स से भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर रोक लगाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

गडकरी ने कहा कि वह किसी पूंजीवादी या समाजवादी पहल का समर्थन नहीं कर रहे हैं. ‘सरकार भले ही किसी भी पार्टी की हो, जहां तक कारोबार और उद्योग का सवाल है तो 90 फीसदी मामलों में वह निरर्थक ही साबित हुई.’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘सरकार कारोबार चलाने के लिए नहीं है. सरकार नीतियां बनाने के लिए है.  कारोबार या उद्योग चलाने के लिए नहीं. मैं किसी पूंजीवाद या ऐसे किसी विचार का समर्थन नहीं कर रहा.’ उन्होंने सुझाव दिया कि प्रतिस्पर्धा के लिए और दिग्गजों को आगे लाना चाहिए और ऐसा करना उपभोक्ता के लिए बेहतर होगा.

गरीबी  के मुद्दे पर राहुल गांधी को लताड़ा

राहुल गांधी के इस कथित बयान पर कि वह देश से गरीबी दूर कर देंगे, गडकरी ने कटाक्ष किया कि उनके पिता, दादी और नाना भी यही कहते रहे और आजादी के बाद 65 साल ऐसे ही गुजर गए. भाजपा नेता ने कहा कि देश गलत नीतियों, खराब आर्थिक नीतियों, कमजोर नेतृत्व, दूरदर्शिता का अभाव, निर्णय करने की इच्छाशक्ति के अभाव और भ्रष्टाचार का परिणाम भुगत रहा है. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि देश में ज्यादातर शासन कांग्रेस का रहा और अब तक देश से गरीबी दूर नहीं हो पाई.भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दे सकती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि ‘भारत अब भी गरीब क्यों है? ’ इस विषय पर एक बहस के दौरान एक जापानी उद्योगपति ने उसने कहा कि ‘भारत गरीब देश नहीं है बल्कि इसका प्रबंधन बहुत कमजोर है,’ गडकरी ने कहा कि हर ओर केवल क्षरण है और इसके लिए सिर्फ राजनीतिज्ञों को जिम्मेदार कहा जाना चाहिए. उन्होंने कहा ‘राजनीति समझौतों और राजनीतिक सीमाओं तथा बाध्यताओं का खेल ’ है लेकिन उन्हें लगता है कि भाजपा सामाजिक सद्भाव के साथ अच्छा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दे सकती है जिससे देश आगे बढ़ सकता है.

Advertisement
Advertisement