कांग्रेस की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सहित कई पार्टी नेताओं के खिलाफ आरएसएस कार्यलय पर ‘हमले‘ के लिये आरएसएस और विहिप समर्थकों ने प्राथमिकी दायर की. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ पूर्व सर संघचालक के सी सुर्दशन की कथित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान यह हमला करने का आरोप उसमें लगाया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष शेखर बहुगुणा तथा शहर के मेयर चौधरी जितेन्द्रनाथ सिंह और 35 अन्य के खिलाफ सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दायर की गयी. प्राथमिकी दंगा तथा नुकसान पहुंचाने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गयी.
विहिप की शहर इकाई के अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने आरोप लगाया ‘आज की घटना शर्मनाक है. सबसे आहत करने वाली बात यह थी कि शाम को आरएसएस कार्यालय पर हमला करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व मेयर कर रहे थे.’ सम्पर्क किये जाने पर मेयर सिंह ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था.