दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकियों को वेबसाइट पर अपलोड करने की शुरूआत की है और मध्य दिल्ली से एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पहली ऐसी प्राथमिकी है जिसे विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया.
प्राथमिकी को डाउनलोड करने के लिए उसकी संख्या या शिकायतकर्ता या पीड़ित या आरोपी के नामों की जानकारी जरूरी होगी. इसके अभाव में प्राथमिकी नहीं दिख सकेगी.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि 31 जनवरी की तारीख की सभी प्राथमिकियों को अपलोड कर दिया गया है. अपलोड होने वाली पहली प्राथमिकी चांदनी महल थाने में दर्ज प्राथमिकी संख्या 10 है जो मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्राथमिकी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया था.
भगत ने कहा कि आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा, बलात्कार, अपहरण जैसे संवेदनशील मुद्दों से संबंधित प्राथमिकी अपलोड नहीं की जाएगी.