आपको जानकर ताज्जुब होगा कि हर दिन हजारों फेसबुक अकाउंट तक पहुंच के लिए हैकर इस सोशल नेटवर्किंग साइट को करीब 600,000 बार निशाना साधते हैं.
फेसबुक के मुताबिक, दुनिया भर में फेसबुक सबसे बडा सोशल नेटवर्किंग बेबसाइट है, जिसके करीब 80 करोड़ प्रयोगकर्ता हर महीने इस साइट पर करीब 700 अरब मिनट गुजारते हैं. 24 घंटे में करीब एक अरब से ज्यादा लोग इस पर लॉगिन रहते हैं.
फेसबुक के अनुसार, मैसेज, तस्वीर और अन्य निजी जानकारियों तक पहुंच बनाने के लिए हैकर दिन भर में 600,000 बार कोशिश करते हैं.
सुरक्षा विश्लेषकों ने इन आंकड़ों पर गहरी चिंता जाहिर की है और उन्होंने कहा है कि लोगों को अपने पासवर्ड के चयन के समय काफी सावधानी बरतनी चाहिए.