scorecardresearch
 

दिल्‍ली में फर्जी कोल्‍ड ड्रिंक्‍स बनाने वाली फैक्‍ट्री का भांडाफोड़

क्या आप कोल्ड ड्रिंक्स के दीवाने हैं? क्या चिलचिलाती गर्मी में गला को ठंडक पहुंचाने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं? अगर हां तो ये अब जरा संभल जाइये क्योंकि बाजार में मौजूद हैं नकली कोल्ड ड्रिंक्स.

Advertisement
X

क्या आप कोल्ड ड्रिंक्स के दीवाने हैं? क्या चिलचिलाती गर्मी में गला को ठंडक पहुंचाने के लिए आप कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं? अगर हां तो ये अब जरा संभल जाइये क्योंकि बाजार में मौजूद हैं नकली कोल्ड ड्रिंक्स.

Advertisement

आप चाहे चिलचिलाती गर्मी से परेशान हों या फिर आपका मूड मस्ती करने का कर रहा हो. आप सिनेमा हॉल में हों या किसी पार्टी में. कोल्ड ड्रिंक्स हर मौके पर आपको राहत देने या फिर आपकी मस्ती को दोगुना करने के लिए मौजूद रहता है.

गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स आपके सूखे गले को तर करता है और तरोताजा होने में मदद करता है. लेकिन, सूखे गले को ठंडक पहुंचाने वाला यही कोल्ड ड्रिंक्स आपकी सेहत का कबाड़ा कर सकता है. क्योंकि आपके कोल्ड ड्रिंक्स पर पड़ चुकी है कुछ लालची सौदागरों की नजर. उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योतिनगर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंक्स की एक फैक्ट्री पर छापा मारा.

फैक्‍ट्री के दरवाजे पर ताला बंद था इ‍सलिए पत्थरों से ताला तोड़ा गया और दरवाजा खुलने पर अंदर का जो मंजर नजर आया वो बेहद चौंकाने वाला था. कोल्ड ड्रिंक्स के हर ब्रांड की बोतलें बड़ी मात्रा में एक छोटे से कमरे में रखी हुई थीं और कुछ मजदूर उसमें नकली कोल्ड ड्रिंक्स भरने की तैयारी कर रहे थे. फैक्‍ट्री में कोल्ड ड्रिंक्स बनाने से बॉटलिंग तक सारा-साजोसामान मौजूद था.

Advertisement

बड़ी-बड़ी गंदी बाल्टियां. जिस ब्रांड या जिस फ्लेवर की जरूरत हो. इन बाल्टियों में सब मौजूद है. फैक्‍ट्री में मौजूद केमिकल्स के डिब्बे इस बात की तस्दीक कर रहे थे कि कोल्ड ड्रिंक्स तैयार करने के लिए इन्हें बड़ी मात्रा में मिलाया जाता था. वहां जो लोग कोल्ड ड्रिंक्स तैयार कर रहे थे उनमें ऐसा कोई नहीं था जिसे कोल्ड ड्रिंक्स के कंपोजिशन की सही जानकारी हो. ऐसे में इस फैक्‍ट्री से ब्रांडेड बोतलों में जो कोल्ड ड्रिंक्स बाजारों में पहुंचता होगा, वो सेहत के लिए कितना ठीक होगा इसका सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं आप. पुलिस ने एक नाबालिग समेत छह मजदूरों को फैक्ट्री से पकड़ा है, लेकिन फैक्ट्री का मालिक राकेश तोमर फरार है.

नकली या मिलावटी कोल्ड ड्रिंक्स का यह धंधा देश के कई शहरों में धड़ल्ले से जारी है और इसका भंडाफोड़ आज तक समय-समय पर करता रहा है. इसलिए कोल्ड ड्रिंक्स पीने से पहले अच्छी तरह जांच लें कि आप अपने गले में असली कोल्ड ड्रिंक्स उतार रहे हैं.

Advertisement
Advertisement