scorecardresearch
 

बम की झूठी खबर से पंजाब मेल में हुआ विलंब

नशे के शिकार एक व्यक्ति द्वारा बम की झूठी खबर दिये जाने से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल शनिवार रात दो घंटे फंसी रही.

Advertisement
X

Advertisement

नशे के शिकार एक व्यक्ति द्वारा बम की झूठी खबर दिये जाने से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल शनिवार रात दो घंटे फंसी रही.

फिरोजपुर-मुंबई ट्रेन को रात पौने दस बजे निर्धारित समय पर रवाना होना था. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कुछ सिपाहियों ने एक व्यक्ति को यह कहते सुना कि किसी ने ट्रेन में बम लिया था. आरपीएफ के कंपनी कमांडर रामफल सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया. वह शराब पिये हुआ था. उसे पूछताछ के लिए आरपीएफ की पुलिस चौकी लाया गया.

पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि वह भटिंडा निवासी अवतार सिंह है. किसी व्यक्ति ने उसे बताया था कि ट्रेन में बम लगाया गया है. यह सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते बुलाये गये और पूरी ट्रेन की व्यापक तलाशी ली गयी. तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

Advertisement

ट्रेन को रात 11 बजकर 45 मिनट पर जाने की अनुमति दी गयी जो उसकी निर्धारित रवानगी के समय से दो घंटा विलंब था.

Advertisement
Advertisement