नशे के शिकार एक व्यक्ति द्वारा बम की झूठी खबर दिये जाने से मुंबई जाने वाली पंजाब मेल शनिवार रात दो घंटे फंसी रही.
फिरोजपुर-मुंबई ट्रेन को रात पौने दस बजे निर्धारित समय पर रवाना होना था. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कुछ सिपाहियों ने एक व्यक्ति को यह कहते सुना कि किसी ने ट्रेन में बम लिया था. आरपीएफ के कंपनी कमांडर रामफल सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया. वह शराब पिये हुआ था. उसे पूछताछ के लिए आरपीएफ की पुलिस चौकी लाया गया.
पूछताछ में उस व्यक्ति ने बताया कि वह भटिंडा निवासी अवतार सिंह है. किसी व्यक्ति ने उसे बताया था कि ट्रेन में बम लगाया गया है. यह सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते बुलाये गये और पूरी ट्रेन की व्यापक तलाशी ली गयी. तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला.
ट्रेन को रात 11 बजकर 45 मिनट पर जाने की अनुमति दी गयी जो उसकी निर्धारित रवानगी के समय से दो घंटा विलंब था.