scorecardresearch
 

फरदीन खान पर कोकिन रखने का आरोप तय

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोकिन रखने के मामले में मुश्किल में पड़ सकते है. बताया जा रहा है कि फरदीन पर कोकीन रखने का आरोप तय हो गया है. फरदीन को एनडीपीएस की धारा 21-ए के तहत आरोप तय किया गया है.

Advertisement
X
फरदीन खान
फरदीन खान

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोकिन रखने के मामले में मुश्किल में पड़ सकते है. बताया जा रहा है कि फरदीन पर कोकीन रखने का आरोप तय हो गया है. फरदीन को एनडीपीएस की धारा 21-ए के तहत आरोप तय किया गया है.

बताया जा रहा है कि फरदीन को धारा 21-ए के तहत 6 माह की सजा मिल सकती है. पुलिस के मुताबिक फरदीन के पास 1 ग्राम से कम मात्रा में कोकीन बरामद हुई थी, जिसकी वजह से उन पर धारा 21 ए के तहत कारवाई की गई.

उल्लेखनीय है कि 2001 में नासिक में फरदीन ड्रग्स सप्लायर्स से कोकीन खरीदने के दौरान गिरफ्तार किए गए थे. ड्रग्स स्कावयड की टीम ने फरदीन के साथ अन्य लोग को भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement