scorecardresearch
 

किसान महापंचायत: राहुल गांधी अलीगढ़ पहुंचे

यूपी में जमीन अधिग्रहण को लेकर अलीगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत को संबोधिक करते के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी छोटे विमान से वहां पहुंच गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

यूपी में जमीन अधिग्रहण को लेकर अलीगढ़ में होने वाली किसान महापंचायत को संबोधिक करते के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी छोटे विमान से वहां पहुंच गए हैं.

महापंचायत के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा है. बताया जा रहा है कि करीब 45 गांव के सरपंच अलीगढ़ में मौजूद हैं. इससे पहले मूसलाधार बारिश ने महापंचायत के इंतजामों की शक्ल बिगाड़ कर रख दी. नुमाइश मैदान में लगे पंडाल टपकने लगे थे, लेकिन जब बारिश थमी तो किसानों में फिर से जोश आ गया.

राहुल की किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए यूपी के अलग-अलग हिस्सों से कांग्रसियों का दल अलीगढ़ के लिए रवाना हुआ. हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद से कांग्रेसियों का काफिला रवाना हुआ. इनमें शामिल फिल्म अभिनेता और सांसद राजबब्बर के मुताबिक महापंचायत में राहुल किसानों की समस्याओं की जानकारी लेंगे. साथ ही जो क़ानून किसानों के लिए बनना हैं उसकी रूपरेखा तैयार होगी.

Advertisement

राहुल गांधी के करीब 7 साल के सियासी करियर में आज का दिन बेहद खास है. चार दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांवों में पदयात्रा करने के बाद राहुल आज अलीगढ़ में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं. यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हो रही इस रैली में राज्य के सभी बड़े कांग्रेसी नेता शामिल हो रहे हैं.

अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में जहां ये रैली होने जा रही है, वहां इसके लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर राहुल और कुछ खास कांग्रेसी नेता होंगे. दूसरे मंच पर बाकी कांग्रेसी नेता और तीसरे पर किसान प्रतिनिधि. यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने ख़ुद तैयारियों की कमान संभाली हुई थी और पार्टी को उम्मीद है कि महापंचायत में करीब एक लाख लोग तो आएंगे ही.

Advertisement
Advertisement