उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के बाद अब आगरा में भी किसानों द्वारा कथित तौर पर जमीन अधिग्रहण को लेकर रविवार को की गई हिंसा में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) बृजलाल ने बताया कि आगरा के चौगान गांव में जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों ने हिंसा और आगजनी की.
उन्होंने बताया कि उग्र ग्रामीणों ने अनेक वाहनों तथा तम्बुओं में आग लगा दी. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. बृजलाल ने बताया कि किसान यमुना एक्सप्रेस-वे के लिये जमीन के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं.