लार्डस में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट में कथित रूप से ‘स्पाट फिक्सिंग’ करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हुए सट्टेबाज मजहर माजिद ने स्वीकार किया कि तेज रफ्तार में कारें चलाना और महिलायें उसकी कमजोरी हैं.
ब्रिटिश टैबलायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ ने पिछले हफ्ते किये गये स्टिंग आपरेशन में खुलासा किया था कि माजिद ने नो बोल फेंकने के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटरों को रिश्वत दी थी. माजिद ने इस अखबार को ही स्वीकार किया कि 2002 में शादी करने के बाद भी उन्हें अपनी लत पर नियंत्रण करने में समस्या हो रही थी.
उन्होंने कहा कि औरतें मेरी कमजोरी हैं, मैं 2002 में पत्नी शेलिजा मंजी से शादी करने के बाद बदल गया था, लेकिन मुझे खुद पर नियंत्रण करने में काफी परेशानी हो रही थी.
माजिद ने ‘टैबलायड’ से कहा कि ‘मैं शराब और सिगरेट पीता था, और महिलायें मेरी कमजोरी हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं पिछले चार या पांच वर्षों से ठीक चल रहा हूं. मैं अब भी पार्टियों में जाता हूं क्योंकि निश्चित रूप से मुझे जाना पड़ता है.
माजिद ने कहा कि मेरे दोस्त की नाइट्सब्रिज में एक बहुत बड़ी माडलिंग एजेंसी है. वह काफी सारी पार्टियां और इसी तरह के कार्यक्रम करता है. मुझे रेस्तरां और कई उद्घाटनों में आमंत्रित किया जाता है. वहां काफी महिलायें मिलती हैं.
उन्होंने कहा कि मैं एस्टन मार्टिन की डीबी9 चलता हूं और इसे देखने के बाद महिलायें क्रेजी हो जाती हैं. फिर मैं खुद पर नियंत्रण नहीं कर पाता.
न्यूज आफ द वर्ल्ड रिपोर्टर ने मजाक में कहा कि मुंबई में आ जाओ, हम आपकी मदद करेंगे तो माजिद ने उत्तर दिया कि इसलिये मैं वहां नहीं गया. वहां गाना होगा और हर रात कमरे में 10 लड़कियां होंगी. मैं वहां क्रेजी हो जाउंगा.