उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए नयी सौगात देने का फैसला किया है. यहां के दो प्लेटफार्मो पर यात्रियों की सुविधा के लिए फास्ट फूड आउटलेट खोले जाएंगे.
इसके तहत प्रस्तावित फास्ट फूड आउटलेटों पर दक्षिण भारतीय एवं चीनी व्यंजनों के अलावा चाट, पिज्जा एवं बर्गर के साथ साथ दुग्ध उत्पादों की बिक्री की जाएगी.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और 16 पर कुछ नामी गिरामी खाद्य कंपनियों को आउटलेट खोलने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 16 प्लेटफार्म के साथ देश का सबसे व्यस्त एवं सर्वाधिक बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां से रोजाना करीब 300 ट्रेनों का संचालन होता है जिसमें करीब पांच लाख यात्री प्रतिदिन सवारी करते हैं.
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 16 पर एक फूड कोर्ट खोलने की योजना है और प्लेटफार्म संख्या एक पर एक स्नैक बार खोले जाने का प्रस्ताव है. प्लेटफार्म संख्या 16 पर खोले जाने वाले फूड कोर्ट को दो हजार वर्ग मीटर के दायरे में विकसित किया जाएगा जबकि प्लेटफार्म संख्या एक पर एक वातानुकुलित स्नैक बार खोला जाएगा.
वातानुकुलित स्नैक बार में दक्षिण भारतीय, चीनी, चाट, मीठे दुग्ध उत्पादों के अलावा पिज्जा और बर्गर जैसे छह खाद्य उत्पादों का आनंद उठाया जा सकेगा.