पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी और लेखिका फातिमा भुट्टो के बारे में अफवाह है कि वह एक बार हॉलीवुड कलाकार जॉर्ज क्लूने के साथ मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन यह सामाजिक कार्यकर्ता बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा प्रभावित नहीं हैं.
अपनी पुस्तक ‘सांग्स आफ ब्लड एंड सोर्ड’ में फातिमा ने लिखा है, ‘मेरे परिवार के लिए यह बड़ी शर्मिंदगी और खीझ वाली बात है कि कि मैं बालीवुड से प्रेरित नहीं हूं.’
फातिमा ने साथ ही लिखा है कि भारत लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरूंधति राय को ‘चुप’ करने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले के खिलाफ आवाज उठायी.