पासपोर्ट बनवाने के लिए लगने वाले शुल्क में एक अक्तूबर से वृद्धि की जा रही है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सरकार ने पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं का शुल्क सामान्य श्रेणी में 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,500 रुपए और तत्काल श्रेणी में 2,500 से बढ़ाकर 3,500 करने का निर्णय लिया है. पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं का शुल्क पिछली बार 29 मार्च 2002 को तय किया गया था.
विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए इन सेवाओं का शुल्क क्रमश: 75 डॉलर और 60 यूरो होगा. पहले यह 40 डॉलर और 48 यूरो हुआ करता था.