scorecardresearch
 

महिला अधिकारी को जेसीबी से कुचलने की कोशिश

मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को अवैध खनन रोकने गई महिला तहसीलदार को खनन माफिया ने जेसीबी मशीन से कुचलने की कोशिश की.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को अवैध खनन रोकने गई महिला तहसीलदार को खनन माफिया ने जेसीबी मशीन से कुचलने की कोशिश की.

Advertisement

प्रशासन ने जेसीबी मशीन सहित पांच ट्रैक्टर जब्त किए हैं. साथ ही सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार कन्नौद क्षेत्र की तहसीलदार मीना पाल कसमानिया इलाके में अवैध उत्खनन की सूचना पर मौके पर पहुंच गई, उन्होंने देखा कि कुछ ही देर में जेसीबी मशीन और कई ट्रैक्टर उत्खनन कार्य में लग गए.

पाल के अनुसार जब उन्होंने जेसीबी चालक से मुरुम का खनन रोकने के लिए कहा तो चालक ने उनका पीछा करते हुए जेसीबी को उनकी ओर दौड़ाया. पाल ने किसी तरह अपना बचाव किया और बाद में इसकी सूचना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

तहसीलदार की सूचना पर कन्नौद के अनुविभागीय अधिकारी अमरनाथ दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दुबे ने जेसीबी मशीन व पांच ट्रैक्टर को जब्त करने की बात कही। ये सभी वाहन अवैध उत्खनन में लगे थे.

Advertisement

कन्नौद पुलिस ने ठेकेदार और छह वाहन चालक सहित सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

गौरतलब है कि राज्य में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. पिछले दिनों की घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि मुरैना में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी नरेंद्र कुमार को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया गया था. जबकि शिवपुरी में वनरक्षक की गोली मारकर हत्या की गई है. मुरैना में पुलिस अधिकारियों के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की गई. अब देवास में महिला तहसीलदार को कुचलने की कोशिश हुई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा नई सरकार से अपेक्षा करती है कि सूबे में कानून और व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए और प्रदेश में फैलाए जा रहे दहशत के प्रति ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

Advertisement
Advertisement