पंजाब के फिरोजपुर जिले के कलंदर गांव के पास एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर यात्री ट्रेन और टेम्पो की टक्कर में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई.
फिरोजपुर क्षेत्र के डीआरएम विश्वेश चौबे ने कहा, बच्चों को ले जा रही टेम्पो में पटरी पार करते समय कुछ खराबी आ गई. जब टेम्पो चालक वाहन को धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था, उसी समय उसकी फजल्का.फिरोजपुर यात्री ट्रेन से टक्कर हो गई. इस घटना में चालक बच निकला.
मृत स्कूली बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां थी. लड़कों की उम्र क्रमश: चार और पांच वर्ष तथा लड़कियों की उम्र आठ वर्ष थी. सभी बच्चे चांदमारी गांव के रहने वाले थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह घना कोहरा था और दृश्यता काफी कम थी.