आज शारदीय नवरात्र का पहला दिन है. आज से अगले नौ दिनों तक देश भर में देवी दुर्गा की पूजा होगी. नवरात्र के पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा हो रही है.
इस मौके पर मंदिरों को खास तौर पर सजाया गया है और घरों में भी कलश स्थापना हो रही है. जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर सहित देश भर के मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णोदेवी गुफा और उसके आसपास के सुरक्षा इंतजामों की मंगलवार को समीक्षा की.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगामी नौ दिवसीय त्योहार को देखते हुए उधमपुर-रियासी रेंज के उप महानिरीक्षक जगजीत कुमार ने रियासी जिले में कटरा-वैष्णोदेवी मार्ग पर सुरक्षा इतंजामों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कुमार ने सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों, नागरिक विभागों और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की.
बैठक के दौरान अधिकारियों को राष्ट्रविरोधी तत्वों के नापाक इरादों को नाकामयाब करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.