scorecardresearch
 

मेरठ में पांच बीएसपी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बसपा के स्थानीय नेताओं की आपसी लड़ाई पुलिस तक पहुंच गई है. पुलिस ने पांच बसपा नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X

बसपा के स्थानीय नेताओं की आपसी लड़ाई पुलिस तक पहुंच गई है. पुलिस ने पांच बसपा नेताओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

डीआईजी एच.आर. शर्मा ने बताया कि संजय जाटव नामक एक बसपा कार्यकर्ता ने शहर के नौचन्दी थाने में बसपा के क्षेत्रीय समन्वयक गोरे लाल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रशांत गौतम समेत स्थनीय पांच नेताओं के खिलाफ एक तहरीर दी है. जिसमें उसने आरोपी बसपा नेताओं पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने ,जान से मारने की नीयत से गोली चलाने और तंमचों की बटों से मारपीट करने का आरोप लगाया है.

डीआईजी के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपी बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के उपरान्त ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गत मंगलवार को फूलबाग स्थित बसपा के जिला कार्यालय पर मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी मुनकाद अली के खिलाफ नारेबाजी करने वाले पार्टी के कुछ कथित कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी गई थी. पिटने वालों में संजय जाटव भी शामिल था. आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा संजय जाटव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

Advertisement

पीड़ित द्वारा डीआईजी के दरबार में गुहार किये जाने के बाद नौचन्दी पुलिस ने संजय जाटव की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एस सी एसटी कानून, धारा 307,147,148,323 में मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement