scorecardresearch
 

नगर निकाय आय के नये स्रोत खोजें: बाबूलाल गौर

शहरों के सुव्यवस्थित विकास के लिए नगर निकायों के स्वावलंबी होने की आवश्यकता बताते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि इसके लिए उन्हें अपने आय के नए स्रोत खोजने के साथ ही करों की सख्ती से वसूली करनी होगी.

Advertisement
X

शहरों के सुव्यवस्थित विकास के लिए नगर निकायों के स्वावलंबी होने की आवश्यकता बताते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि इसके लिए उन्हें अपने आय के नए स्रोत खोजने के साथ ही करों की सख्ती से वसूली करनी होगी.

Advertisement

गौर ने सागर, जबलपुर और कटनी नगर निगमों की समीक्षा के दौरान शहरों को सुंदर बनाने और सफाई की अच्छी व्यवस्था करने के साथ ही लोगों में जागृति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने शहरों में सुंदर पार्क बनाने, रैन बसेरे में गरीबों के लिए राम रोटी योजना शुरू करने तथा गरीब हाथठेला चालकों के लिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए.

नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में आवासीय योजना के लिए बैंक से कर्ज प्राप्त करने हेतु राज्य सरकार गारंटी देगी. उन्होंने शहरी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर करवाने की बात कही.

बैठक में जानकारी दी गई कि दो नवंबर 2011 को नगरीय सेवा दिवस सभी नगरीय क्षेत्रों में मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस साल नगरों में दो चरणों में विशेष सफाई अभियान चलेगा. विशेष सफाई अभियान का प्रथम चरण 25 सितंबर से दो अक्तूबर तक तथा द्वितीय चरण 25 अक्तूबर से पांच नवंबर तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement