आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने और भर्ती संबंधी गतिविधियों के संदेह में इस माह की शुरुआत में गिरफ्तार दो लोगों की पृष्ठभूमि विदेशी है और उनकी कथित कार्रवाई का निशाना फिनलैंड नहीं था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय जांच ब्यूरों के डिक्टेटिव निरीक्षक काज इरिक ब्जोक्र्विट ने कहा कि उनमें एक महिला और एक पुरुष है. उनकी गतिविधियों या कार्रवाइयों का लक्ष्य फिनलैंड नहीं था.
दोनों की पहचान के बारे में और जानकारी देने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि संदिग्ध जिन आतंकवादी समूहों से जुड़े थे, वे फिनलैंड से दूर थे.